Rajasthan Police Constable के लिए 3600 Pay Grade करने की मांग की गई।
राजस्थान पुलिस के जवानों के Pay Grade बढ़ाने के लिए एक बार फ़िर माँग की गई है। राजस्थान पुलिस के जवान काफ़ी समय से Pay Grade बढ़ाने की मांग करते रहे है पर अभी तक कोई सकारात्मक फ़ैसला नही लिया गया है।
राजस्थान में सरकारे बदलती रही मगर नहीं बदल रही है पुलिस जवानों की पे ग्रेड। वर्तमान सरकार से एक बार फिर आस लगाए बैठे है पुलिसकर्मि।
नागरिक सुरक्षा समन्वय समिति की और से जय प्रकाश कुमावत जी ने की है राजस्थान पुलिसकर्मियों की वेतन पे ग्रैड बढ़ाने की मांग।