नोटों की स्याही बनाने का कारखाना राजस्थान में कहाँ स्थित है?
(1) कोटा
(2) नीमकाथाना
(3) भिवाड़ी
(4) कालाडेरा
Ans. भिवाड़ी (Bhiwadi)
व्याख्या- नोटों की स्याही बनाने का कारखाना भिवाड़ी (खैरथल तिजारा) में स्थापित है। ध्यान रहे नोट बनाने का कागज हौसंगाबाद (मध्यप्रदेश) में तैयार किया जाता है। देवास (मध्यप्रदेश) तथा नासिक (महाराष्ट्र) में नोट बनाने की प्रेस स्थित है।