डैरु क्या है?
डेरु एक वाद्य यंत्र है। डेरु वाद्य यंत्र आम की लकड़ी का बनता है व डमरु का ही बड़ा रूप है। इसके साथ छोटी थाली या काँसी का कटोरा बजता है। भील व गोगाजी के भोपे इसे बजाते हैं। इसे बायें हाथ में पकड़कर दायें हाथ से लकड़ी की डंडी की सहायता से बजाया जाता है।
डैरु वाद्य यंत्र किस लकड़ी से बनता है?
डैरु वाद्य यंत्र आम की लकड़ी से बनता है।
Deru Vadhya Yantra.